ईपीएफओ 6 अगस्त से शेयर बाजार में करेगा निवेश

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (14:26 IST)
नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष ईपीएफओ शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत छह अगस्त को करेगा। चालू वित्त वर्ष के दौरान यह भविष्य निधि कोष संगठन 5,000 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ ईटीएफ में निवेश करेगा।

ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने एसोचैम के सम्मेलन में कहा कि हम मुंबई में छह अगस्त को इक्विटी बाजार में अपना पहला निवेश कर रहे हैं। श्रम मंत्री (बंडारू दत्तात्रेय) इससे जुड़े समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

श्रम मंत्रालय ने अप्रैल में ईपीएफओ के लिए नए निवेश पैटर्न की अधिसूचना जारी की थी और जिसमें संगठन को इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में अपने कोष के न्यूनतम पांच प्रतिशत और अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्से के निवेश की अनुमति दी गई है।

हालांकि, ईपीएफओ प्रबंधन ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी वृद्धिपरक जमा का पांच प्रतिशत केवल ईटीएफ में निवेश करने का फैसला किया है।

ईपीएफओ ने अब तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया है। ईपीएफओ की नीति निर्धारक संस्था सीबीटी में कुछ श्रम संगठनों के सदस्य उतार-चढ़ाव वाले शेयर बाजार में निवेश का विरोध करते रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें