इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,18,536.3 करोड़ रुपए घटकर 2,79,68,822.06 करोड़ रुपए रह गया। सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट के कारण 1,730.29 अंक या 2.85 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान निवेशकों को 7,02,371.88 करोड़ रुपए की हानि हुई है।(भाषा)