शेयर बाजार में निवेशकों को लगी 3.30 लाख करोड़ की चपत

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (19:56 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ निवेशकों को 3,30,408.87 करोड़ रुपए का चूना लगा। कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच घरेलू बाजारों में गिरावट आई। 
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत लुढ़ककर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तीव्र गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,30,408.87 करोड़ रुपए घटकर 1,20,42,172.38 करोड़ रुपए रह गया। 
 
सेंसेक्स में शामिल 27 शेयर नुकसान में जबकि मात्र तीन लाभ में रहे। बीएसई में 1,697 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 716 लाभ में रहे। वहीं 152 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी