Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,064 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 24,500 अंक से नीचे आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट रही।
2,442 शेयरों में गिरावट रही : बीएसई के कुल 2,442 शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,576 शेयर लाभ में रहे। वहीं 89 शेयरों के भाव यथावत रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 332.25 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध मामलों के उप-प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि बैंकों में नकदी की कमी है और यह करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा है। इसका कारण कंपनियों का अग्रिम कर भुगतान और रुपए में उतार-चढ़ाव को थामने के लिए संभवत: डॉलर की बिकवाली है। बैंक शेयरों में सर्वाधिक गिरावट आई। बैंक निफ्टी 1.5 प्रतिशत नुकसान में रहा।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के अधिकांश बाजारों में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 278.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 384.55 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 100.05 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)