Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 384 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। निफ्टी (Nifty) भी 100.05 अंक लुढ़का। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) इस सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे वैश्विक बाजार में नरमी रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,335.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 843.16 अंक की तेजी आई थी जबकि एनएसई निफ्टी 219.60 अंक चढ़ा था।(भाषा)