Share bazaar News: शेयर बाजार (stock market) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.59 अंक गिरकर 82,116 पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 54 अंक गिरकर 24,965.80 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर हरे निशान में थे।
ALSO READ: Share bazaar: मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 281 और Nifty 97 अंक चढ़ा