Share bazaar News: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 215 और Nifty 54 अंक टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 मई 2025 (11:45 IST)
Share bazaar News: शेयर बाजार (stock market) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.59 अंक गिरकर 82,116 पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 54 अंक गिरकर 24,965.80 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर हरे निशान में थे।ALSO READ: Share bazaar: मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 281 और Nifty 97 अंक चढ़ा
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.37 प्रतिशत गिरकर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 16 पैसे बढ़कर 85.41 पर : विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और एफआईआई (FII) की मजबूत लिवाली के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 85.41 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मुद्रा के सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी गिरावट, इंफोसिस से नेस्ले तक इन शेयरों में नुकसान?
 
उन्होंने कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज के अमेरिका की निवेश श्रेणी की रेटिंग को कम करने के कारण भी निवेशक सतर्क हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 85.43 पर खुली। इसके बाद रुपया बढ़कर 85.41 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.57 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.81 पर था।ALSO READ: भारत पाकिस्तान सीजफायर का क्या होगा शेयर बाजार पर असर?
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.43 प्रतिशत गिरकर 65.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 8,831.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी