बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लाल निशान में पहुंचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 मार्च 2025 (11:04 IST)
Share bazaar News: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की, लेकिन जल्द ही विदेशी कोषों की निकासी के कारण बाजार लाल निशान में आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में भारी बिकवाली से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई।ALSO READ: Share bazaar: कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में गिरावट, Sensex और Nifty फिसले
 
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 451.62 अंक चढ़कर 73,649.72 पर और एनएसई निफ्टी 136.85 अंक चढ़कर 22,261.55 पर पहुंच गया। हालांकि जल्द ही दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करने लगे और लाल निशान में आ गए। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 249.53 अंक गिरकर 72,948.57 पर और एनएसई निफ्टी 61.50 अंक गिरकर 22,063.20 पर था।ALSO READ: Madhabi Puri Buch : पूर्व SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच पर FIR दर्ज करने का आदेश, शेयर बाजार में धोखाधड़ी का आरोप
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, जोमैटो, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और भारती एयरटेल में तेजी का रुख था।ALSO READ: विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से दूरी, फरवरी के आखिरी हफ्ते कैसी रहेगी चाल?
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 11,639.02 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 11,639.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 73.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.28 पर : रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 87.28 पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में कुछ सुधार के संकेत के कारण रुपए को समर्थन मिला।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि शुक्रवार को जारी ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़ी है। ऐसे में विदेशी पूंजी की निकासी रुकने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिकी शुल्क से पैदा हुई अस्थिरता जारी है जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।ALSO READ: Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 22 पैसे चढ़कर 86.22 पर बंद
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.36 पर खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले बढ़त के साथ 87.28 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 9 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे गिरकर 87.37 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 फीसदी गिरकर 107.19 पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी