इंडसइंड बैंक व अन्य शेयरों में आई तेजी : सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में करीब 5 फीसदी की तेजी आई। रिजर्व बैंक ने शनिवार को ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है। बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में गिरावट हुई।
ALSO READ: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लाल निशान में पहुंचाया