Share bazaar : विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, Sensex 387 और Nifty 114 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 मई 2025 (11:27 IST)
Share bazaar News: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह, कच्चे तेल (crude oil ) की कीमतों में भारी गिरावट और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार (US markets.) बढ़त के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 114.05 अंक की बढ़त के साथ 24,460.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आई। मार्च तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,933 करोड़ रुपए रहा है।ALSO READ: Share bazaar News: भारत पाक तनाव के बावजूद शेयर बाजार में तेजी, Sensex 77 और Nifty 23 अंक ऊपर चढ़ा
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 8.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे शुरुआती कारोबार में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2 प्रतिशत टूट गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,769.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 39 पैसे की बढ़त के साथ 84.18 प्रति डॉलर पर : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 39 पैसे बढ़कर 84.18 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की भारतीय संपत्तियों में रुचि बने रहने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 प्रति डॉलर पर खुला और 84.47 के निचले स्तर तक गया। बाद में यह 39 पैसे की बढ़त के साथ 84.18 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।ALSO READ: Share bazaar: निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, Sensex 70 और Nifty 7 अंक ऊपर चढ़ा
 
शुक्रवार को रुपए में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और एक समय यह 84 प्रति डॉलर के 7 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसने अपना सारा लाभ गंवा दिया और 3 पैसे के नुकसान के साथ 84.57 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 6 अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.76 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 3.59 प्रतिशत गिरकर 59.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी