Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,089 अंक उछल गया जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 374 अंक की बढ़त रही। एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। 1 दिन पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 9,040 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 9,040.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12,122.45 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल रहा।(भाषा)