Share Market Update : वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली आने से बाजार में शुक्रवार को अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 759 अंक तथा निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुए। विश्लेषकों के मुताबिक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निचले स्तर पर खरीदारी आने से बाजार में तेजी का माहौल बना।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 880.16 अंक बढ़कर 79,923.90 तक पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 216.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। इस तरह बाजार पिछले सत्र में आई बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स गुरुवार को 1,190.34 अंक गिरकर 79,043.74 और निफ्टी 360.75 अंक टूटकर 23,914.15 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ पावर ग्रिड, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इन्फोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की तेजी में अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में रही तेजी की भी भूमिका रही। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 21.72 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 15.56 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 11,756.25 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। (इनपुट भाषा)
Edited by : Sudhir Sharma