Share Market Update : घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में वापसी की, जबकि पिछले सत्र में निचले स्तरों पर मूल्य खरीद और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में तेजी के कारण इनमें तेज गिरावट आई थी। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 8 के शेयरों में सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।
घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद और अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुझानों ने भी घरेलू शेयर बाजार में सुधार को बढ़ावा दिया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 506.58 अंक बढ़कर 77,662.37 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 162.9 अंक चढ़कर 23,512.80 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और सन फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा घाटे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour