गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (18:38 IST)
Share Market Update : एशियाई बाजारों में सुधार के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने शुक्रवार को कारोबार में लगभग एक प्रतिशत बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स कारोबार में 634.65 अंक यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 63,782.80 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 202.45 अंक चढ़कर 19,059.70 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले 6 कारोबारी सत्रों में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था।
विश्लेषकों के अनुसार, कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों की भावनाओं को बढ़ावा दिया, जबकि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार में 634.65 अंक यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 63,782.80 पर बंद हुआ। दिन में इसने 63,913.13 और 63,393.37 के बीच कारोबार किया। निफ्टी 202.45 अंक यानी 1.07 प्रतिशत चढ़कर 19,059.70 पर बंद हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मुद्रा में नरमी और वैश्विक बॉन्ड प्रतिफल की अस्थिरता के साथ एफआईआई की संयमित बिकवाली के कारण घरेलू बाजार में कल की तेज गिरावट की तुलना में अच्छा सुधार हुआ। उन्होंने कहा, दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं, जो उत्साहजनक अनुमान के अनुरूप है। फिर भी ऊंची ब्याज दरों और भू-राजनीतिक जोखिम के कारण विश्व अर्थव्यवस्था में और मंदी की आशंका के कारण बाजार उत्साहित नहीं है।
एक्सिस बैंक के शेयर सर्वाधिक 3.07 प्रतिशत बढ़े, जिसके बाद एचसीएल टेक, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई और यह 1.75 प्रतिशत बढ़कर 2,265.25 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। वहीं दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई।
सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बिजली (2.04 प्रतिशत), सेवा (1.79 प्रतिशत), औद्योगिक (1.63 प्रतिशत), रियल्टी (1.63 प्रतिशत) और आईटी (1.36 प्रतिशत) खंड में उल्लेखनीय बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,702.53 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour