सेंसेक्स 260 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 जनवरी 2024 (18:30 IST)
Share Market Update : बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शनिवार को शुरुआती लाभ के बाद एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 259.58 अंक गिरकर 71,423.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 50.60 अंक गिरकर 21571.80 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 71,423.65 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50.60 अंक गिरकर 21,571.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर एचयूएल, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक नुकसान में रहे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कृत्रिम मेधा (एआई) के बारे में बढ़ती उम्मीद के बीच अमेरिकी बाजारों में सप्ताहांत में उछाल आया। हालांकि लंबी छुट्टियों, कम कारोबार और साप्ताहिक वायदा सौदों के कटान के कारण घरेलू बाजारों में नरम रुख देखा गया।
 
एफएमसीजी और आईटी क्षेत्रों के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ, जबकि बैंकों और वित्तीय सेवाओं में तेजी आई। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दबाव में थे। शुक्रवार को तीसरी तिमाही की आय की घोषणा के बाद बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2713.20 रुपए पर बंद हुए।
 
कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एचयूएल का शेयर 3.72 फीसदी गिरकर 2469.30 रुपए पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 496.37 अंक उछलकर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 160.15 अंक चढ़कर 21,622.40 अंक पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,689.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एनएसई और बीएसई ने शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बैंकों ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की थी और इस दिन शेयर बाजार भी बंद हैं। मुद्रा बाजार भी सोमवार को बंद रहेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख