घरेलू और वैश्विक रुख से बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

Webdunia
मंगलवार, 28 मई 2019 (10:36 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक मजबूत हुआ। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बाजार में तेजी आई।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.04 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,781.33 अंक ऊपर चल रहा था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 24.75 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,949.50 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, वेदांता, कोल इंडिया, सनफार्मा, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स 3.75 प्रतिशत तक लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
दूसरी ओर एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी नुकसान में थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख