एक दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 409 अंक उछला, निफ्टी 10,800 अंक के ऊपर
मुंबई। एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में गुरुवार को फिर तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 409 अंक उछलकर 36,737.69 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से बाजार में मजबूती आई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 36,806.30 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह थोड़ा नीचे आया और अंत में 408.68 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,737.69 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 345.51 अंक की गिरावट के साथ 36,329.01 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले पांच कारोबारी सत्रों में इसमें तेजी रही थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.70 अंक यानी 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 10,813.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रही। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एचसीएलटेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी बढ़त में रहे। दूसरी तरफ ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचयूएल और मारुति के शेयर नीचे आए।
वैश्विक स्तर पर चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में तेजी रही।