शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 345.51 अंक टूटा
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (18:25 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले 5 कारोबारी दिवस से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 346 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच मुख्य रूप से सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में गिरावट से बाजार कुल मिलाकर दबाव में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में दिन के उच्च स्तर से 594.26 अंक तक टूटा। अंत में यह 345.51 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,329.01 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.90 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,705.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसके शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, मारुति और इन्फोसिस में भी गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचयूएल, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। दुनियाभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशक आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर चिंतित हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित मामलो की संख्या 1.17 करोड़ पहुंच गई है जबकि 5.43 लाख लोगों की मौत हुई है। भारत में कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 7.42 लाख पहुंच गई है जबकि 20,642 लोगों की मौत हुई है।
दुनिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई और हांगकांग लाभ में बंद हुए जबकि जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल बाजार नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत घटकर 43.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर 75.02 पर आ गया। (भाषा)