नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत चढ़कर 10,056.85 अंक पर रहा। सेंसेक्स में धातु, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी और पूंजीगत वस्तुएं समूहों में बढ़त देखी गई।।
ब्रोकरों ने बताया कि जुलाई महीने का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा अगस्त महीने की महंगाई के आंकड़े आज जारी होने से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गयी लिवाली ने शेयर बाजार को समर्थन दिया है। इसके अलावा एशियाई बाजारों की तेजी से भी इन्हें बल मिला है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सर्वाधिक 4.27 प्रतिशत की तेजी में रहा।