सेंसेक्स ने छुई नई ऊंचाई, 38511 पर खुला, निफ्टी ने भी बनाई बढ़त

सोमवार, 27 अगस्त 2018 (10:52 IST)
मुंबई। सेंसेक्स सोमवार को 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के सर्वकालिक स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 76.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,633.30 की ऊंचाई पर खुला। हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया था। 
 
 
लगातार तीन सत्रों में रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बाद शुक्रवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने तथा वैश्विक बाजारों में सतर्कता के रुख के बीच सेंसेक्स 85 अंक के नुकसान से 38,251.80 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.65 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया था।
 
हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी ने इस सप्ताह लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की।  आखिरी कारोबारी दिन कारोबार के दौरान रुपया 70.24 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक चला गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी