शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (18:18 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों तथा घरेलू स्तर पर कोरोनावायरस पीड़ितों के नए मामलों में आ रही गिरावट से अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 44.80 अंकों की बढ़त के साथ 38,843.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.80 अंक चढ़कर 11,472.25 अंक पर रहा। सत्र के दौरान बीएसई का सेंसेक्स एक बार 39 हजार अंक के स्तर को पार कर 39,008.89 अंक पर पहुंचने में सफल रहा, जो इसका 2 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में दिग्गज कंपनियों में लिवाली हुई जिसके बल पर यह 39 हजार अंक के स्तर पर को पार कर पाया। इसी दौरान बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों में हुई बिकवाली से दबाव में आ गया और मामूली बढ़त ही हासिल कर पाया।
 
बीएसई में अधिकांश समूह लाल निशान में रहे जिसमें रियल्टी में सबसे अधिक 2.09 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही यूटिलिटी, धातु, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और टेक जैसे समूह भी गिरावट में रहे। बैंकिंग में सबसे अधिक 1.23 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ वित्त में 1.01 प्रतिशत, सीडी में 0.30 प्रतिशत, ऑटो में 0.48 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 0.39 प्रतिशत की तेजी रही।
 
वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.80 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.35 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.36 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
बीएसई का सेंसेक्स 149 अंकों की बढ़त के साथ 38948.46 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 39 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो गई जिसके दबाव में सेंसेक्स लाल निशान में आकर 38679.67 अंक के निचले स्तर तक फिसला। हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में फिर से लिवाली शुरू हुई जिसके बल पर सेंसेक्स पिछले दिवस के 38799.08 अंक की तुलना में 44.80 अंक अर्थात 0.12 प्रतिशत की तेजी लेकर 38843.88 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11513.10 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11525.90 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 11423.35 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 11461.456 अंक की तुलना में 5.80 अंक अर्थात 0.05 प्रतिशत बढ़कर 11472.25 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 29 लाल निशान में जबकि 21 हरे निशान में रहा।


सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में एनटीपीसी 1.61 प्रतिशत, सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.48 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.26 प्रतिशत, एल टी 1.13 प्रतिशत, इंफोसिस 0.93 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.88 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.80 प्रतिशत, रिलायंस 0.67 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.65 प्रतिशत, आईटीसी 0.56 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.43 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.31 प्रतिशत, टीसीएस 0.25 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.22 प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में बजाज फाइनेंस 4.39 प्रतिशत, स्टेट बैंक 3.28 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.92 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.58 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.36 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.36 प्रतिशत, महिंद्रा 1.25 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.94 प्रतिशत, टाईटन 0.80 प्रतितशत, मारूति 0.50 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.27 प्रतिशत, एयरटेल 0.27 प्रतिशत और एचडीएफसी 0.07 प्रतिशत शामिल है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख