Share market News : छुट्टियों वाले छोटे सप्ताह में शेयर बाजार की चाल मुद्रास्फीति के आंकड़े, वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के रुख से प्रभावित होगी। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 399 अंक की गिरावट आई। निफ्टी में भी 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय ने कहा कि मार्केट में गिरावट का दौर रहा। फाइनेंस और ऑटों सेक्टर के शेयरों में खासा नुकसान रहा। अगले 2-3 हफ्तों बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। मुद्रास्फीति के आंकड़े, रुपए की चाल और एफआईआई की गतिविधियां बाजार की चाल तय करेगी।
बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल के अनुसार, संसद में अविश्वास प्रस्ताव और कई बिल पेश हुए। इस वजह से बाजार में निवेशक वेट एंड वॉच के मूड में रहे। कंपनियों के क्वार्टर रिजल्ट की वजह से भी बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। FII ने बिकवाली की। आईटी, बैंकिंग सेक्टर में खरीदरों ने रुझान दिखाया, आटोमोबाइल में निवेशकों ने बिकवाली की।
HDFC बैंक का मूल्यांकन 25,011 करोड़ रुपए घटकर 12,22,392.26 करोड़ रुपए हो गया। ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,781 करोड़ रुपए घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,096.48 करोड़ रुपए घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपए रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,396.94 करोड़ रुपए घटकर 5,87,902.98 करोड़ रुपए और आईटीसी का मूल्यांकन 7,726.3 करोड़ रुपए घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और इंफोसिस का मूल्यांकन भी घटा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 25,607.85 करोड़ रुपए बढ़कर 17,23,878.59 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान टीसीएस और एसबीआई का मूल्यांकन भी बढ़ा।
Written and Edited by : Nrapendra Gupta