शेयर बाजार में तेजी रही

बुधवार, 27 जुलाई 2016 (17:53 IST)
मुंबई। सरकार के कॉल ड्रॉप पर 3 से 4 महीने में लगाम लगाने के आश्वासन से उत्साहित निवेशकों की दूरसंचार समूह में मजबूत लिवाली की बदौलत बुधवार को शेयर बाजार में तेजी लौट गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.81 अंक अर्थात 0.17 फीसदी चढ़कर 28024.33 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.15 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़कर 8615.80 अंक पर बंद हुआ।
 
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में कहा कि हम 3 से 4 महीने में कॉल ड्रॉप पर लगाम लगाने में सक्षम हो सकेंगे। ये काला धब्बा हम मिटाकर ही रहेंगे। टेलीकॉम कंपनियां अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगी। इससे दूरसंचार समूह में हुई लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27976.14 अंक पर लगभग सपाट खुला, लेकिन लिवाली के बल पर कुछ देर बाद ही यह 28210.88 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई अचानक बिकवाली से बीच सत्र में यह 27899.93 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 27976.52 अंक के मुकाबले 47.81 अंक की बढ़त के साथ 28024.33 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 8.75 अंक की बढ़त लेकर 8599.40 अंक पर खुला और लिवाली के सहारे थोड़ी देर बाद 8665 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली होने से बीच सत्र में यह 8572.05 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। 
 
अंत में पिछले दिवस के 8590.65 अंक के मुकाबले 25.15 अंक बढ़कर 8615.80 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.60 फीसदी बढ़कर 12495.88 अंक और स्मॉलकैप 0.49 फीसदी चढ़कर 12208.80 अंक पर रहा।
 
इस दौरान रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और हेल्थकेयर समूह की 0.75 फीसदी की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 16 समूहों में तेजी रही। दूरसंचार समूह ने सर्वाधिक 1.26 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा धातु, टेक, ऑटो, बैंकिंग, इंडस्ट्रियल्स और वित्त समूह के शेयरों में 0.93 फीसदी तक की तेजी रही।
 
बैंक ऑफ जापान द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने की उम्मीद में जापान का निक्की 1.72 फीसदी चढ़ गया। साथ ही हांगकांग का हैंगसैंग और ब्रिटेन के एफटीएसई में क्रमश: 0.40 और 0.39 फीसदी की तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.11 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.94 फीसदी की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की 17 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 13 कंपनियों में गिरावट देखी गई। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सर्वाधिक 3 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, एशियन पेंट्स, विप्रो, पॉवर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, सन फार्मा, टीसीएस, ल्युपिन, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और अदानी पोर्ट्स के शेयर 0.09 से 1.83 फीसदी तक चढ़े।
 
फार्मा क्षेत्र की कंपनी रेड्डीज लैब ने सबसे अधिक 10.07 फीसदी का नुकसान उठाया। इसके अलावा बजाज ऑटो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, कोल इंडिया, ऐक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयरों में 0.05 से 1.51 फीसदी तक की गिरावट रही।
 
बीएसई में कुल 2,865 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,316 बढ़त और 1,342 गिरावट पर रहे जबकि 207 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें