निफ्टी 37 अंक की तेजी के साथ 10,537.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,618.10 अंक और निचला स्तर 10,511.05 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 44.60 अंक चढ़कर 10,545.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 30 में तेजी और 19 में गिरावट रही, जबकि एक शेयर स्थिर बंद हुए। (वार्ता)