मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 177 करोड़ डॉलर (तकरीबन 11,420 करोड़ रुपए) के फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने आने से बैंकिंग क्षेत्र पर बने दबाव के कारण बुधवार को शेयर बाजारों में गिरावट रही।
बीएसई का सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत यानी 144.52 अंक लुढ़ककर 34,155.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.37 प्रतिशत यानी 38.85 अंक टूटकर 10,500.90 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई में उसके शेयर 10.39 फीसदी टूटे और उसने दूसरा सबसे बड़ा नुकसान उठाया। बीएसई में जिन छह कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे उनमें पांच बैंकिंग क्षेत्र की हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 7.87 प्रतिशत, इलाहाबाद बैंक के 7.79 प्रतिशत, ओबीसी के 7.43 प्रतिशत और केनरा बैंक के 5.82 प्रतिशत टूटे हैं।
बैंकिंग पर दबाव के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत चढ़कर 16,881.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत चढ़कर 18,492.69 अंक पर पहुँच गया। (वार्ता)