Share Market Update News : शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 355.57 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,641.56 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 113.65 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,940.25 स्तर पर बना हुआ था। एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले रुझान और फेडरल रिजर्व के बयान ने निवेशकों का मूड ठंडा कर दिया था। ज़्यादातर दिग्गज कंपनियों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की। एशियाई बाजार भी ज्यादातर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
L&T, Tata Motors PV और Bajaj Finance जैसे शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी। Bharti Airtel, Sun Pharma, ITC, Tata Steel, Power Grid, Reliance Industries, Titan, Kotak Bank, Infosys, Axis Bank, Trent और HCL Tech में 1.5% तक की गिरावट आई। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार की दिशा अब ग्लोबल संकेतों और कॉर्पोरेट नतीजों पर निर्भर करेगी। फेड के बयान से अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है।
Edited By : Chetan Gour