गिरावट से उबरा शेयर बाजार

बुधवार, 7 जून 2017 (17:01 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव 
न करने और सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में 50 आधार अंकों यानी 0.5 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा के बाद हुई लिवाली के दम पर बीएसई का सेंसेक्स 80.72 अंक चढ़कर 31,271.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी  26.75 अंक उछलकर 9,663.90 अंक पर पहुंच गया।
 
मुनाफा वसूली के दबाव में कल गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी में हुयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 62.15 अंकों की तेजी के साथ 31,252.71 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 31,172.98 अंक के  चले स्तर और 31,346.99 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। आरबीआई द्वारा महंगाई दर नरम रहने की उम्मीद जताने और मानसून की चाल से उत्साहित  निवेशकों की लिवाली के दम पर आखिर में यह पिछले दिवस की तुलना में 0.26 प्रतिशत उछलकर  31,190.56 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 26.80 अंक की बढ़त के साथ 9,663.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,678.55 अंक के उच्चतम स्तर और 9,630.55 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.28 प्रतिशत चढ़कर 9,663.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2803 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1466 बढ़त में और 1188 गिरावट में रहे जबकि 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।  बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत यानी 68.46 अंक चढ़कर 14,800.85 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत यानी 115.33 अंक के उछाल के साथ 15,425.86 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें