Share Bazaar में लौटी तेजी, Sensex 193 अंक चढ़ा, Nifty भी रहा बढ़त में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (17:48 IST)
Share Market Update : बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 56 अंकों की बढ़त रही। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त में रहे। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 170.22 अंक गिरकर 83,239.47 अंक और एनएसई निफ्टी 48.10 अंक घटकर 25,405.30 अंक पर बंद हुआ था।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 193.42 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर  83,432.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,477.86 अंक के ऊपरी और 83,015.83 अंक के निचले स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 55.70 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार चौथे दिन तेजी, Sensex 84 हजार के पार, Nifty ने भी मचाया धमाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला था।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 1000 अंक उछला, Nifty भी 304 अंक हुआ मजबूत
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी उच्च शुल्क की नौ जुलाई की समयसीमा नजदीक आने के साथ निवेशक अभी इंतजार करने की रणनीति अपना रहे हैं। इसकी वजह से भारतीय बाजार में ठहराव का अनुभव हो रहा है।
 
नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है जो जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाता है जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों का समर्थन घरेलू बाजार को आंशिक समर्थन दे रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,481.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,333.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ALSO READ: Share Bazaar ने पकड़ी रफ्तार, Sensex 700 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी
इस बीच, बाजार नियामक सेबी ने अमेरिका-आधारित जेन स्ट्रीट ग्रुप को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया है। उसने समूह को डेरिवेटिव खंड में किए गए सौदों के जरिए शेयर सूचकांकों में हेराफेरी करने के आरोप में 4,843 करोड़ रुपए की अवैध आय को वापस करने का निर्देश दिया है।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत गिरकर 68.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 170.22 अंक गिरकर 83,239.47 अंक और एनएसई निफ्टी 48.10 अंक घटकर 25,405.30 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी