Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 610 अंक चढ़कर 74,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी 22,500 अंक के ऊपर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम में कमी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से बाजार में मजबूती रही। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 254.65 अंक के लाभ में रहा था।
शुरुआती गिरावट से उबरते हुए, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 660.57 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 207.40 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी एक समय 219.15 अंक तक चढ़ गया था।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मास्युटिकल्स, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में गिरावट रही।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कमजोर डॉलर सूचकांक के बीच कनाडा और मैक्सिको के वाहन विनिर्माताओं पर डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर नरम रुख के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयरों ने मजबूती दिखाई।
बीएसई में 3,007 शेयरों में तेजी आई, जबकि 989 नुकसान में रहे। 107 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-ला रुख रहा।
वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत बढ़कर 69.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,895.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 254.65 अंक के लाभ में रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour