Share market news in hindi : बीएसई ने भारतीय शेयर बाजार में T+0 व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत शेयरों की खरीद बिक्री पर उसी दिन सेटलमेंट हो जाएगा। टी+0 व्यवस्था लागू करने वाला भारत, चीन के बाद दूसरा देश है। यह वैकल्पिक व्यवस्था सीमित संख्या में ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगी। बाकी के शेयरों पर T+1 नियम लागू रहेगा।
टी+0 सेटलमेंट अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसमें शेयरों की खरीद-बिक्री सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच ही होगी। इसमें पैसे और शेयरों के सेटेलमेंट की प्रक्रिया को शाम 4.30 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर भी वही निगरानी उपाय लागू होंगे, जो टी+1 निपटान चक्र में शेयरों पर प्रभावी होते हैं।
इन 25 शेयरों पर बीटा टेस्टिंग : बीएसई ने टी+0 सेटलमेंट बीटा वर्जन के लिए 25 शेयरों की सूची जारी की है। इनमें अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा, BPCL, बजाज ऑटो, बिरलासॉफ्ट, सिप्ला, MRF, ONGC, SBI और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल हैं।