विक्रम सोलर का आईपीओ खुलेगा 19 अगस्त को, मूल्य दायरा रहेगा 315 से 332 रुपए प्रति शेयर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 13 अगस्त 2025 (16:22 IST)
Vikram Solar's IPO : सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर (Vikram Solar) ने अपने आगामी 2,079 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 315 से 332 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा।ALSO READ: 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?
 
आईपीओ 1,500 करोड़ रुपए तक के नए शेयरों और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश हेतु करने की योजना बनाई है।(भाषा)ALSO READ: LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी