मीका सिंह बुशरा शेख के साथ डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। इस वीडियो में मीका सिंह बुशरा के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका बुशरा से कहते हैं कि वो हॉट भी है स्वीट भी है और उन्हें बुशरा में एक छोटा सा बच्चा नजर आता है। वह कहते हैं, आप बहुत खूबसूरत हैं माशाल्लाह वाकई में, आपकी आंखे बहुत अच्छी हैं।