निराले स्वाद में चॉकलेटी खजूर

ND

सामग्री :
250 ग्राम खजूर, 50 ग्राम मावा, 100 ग्राम चॉकलेट, रंग-बिरंगी सौंफ सजाने के लिए।

विधि :
मावे को कद्दूकस करके धीमी आंच पर थोड़ी देर भूनें। खजूर के बीज निकाल कर रख लें व चॉकलेट गर्म करें। प्रत्येक खजूर में मावा भर दें और चारों ओर चॉकलेट की कोटिंग करके 1/2 घंटा फ्रिज में दें।

निराले स्वाद में बनी खजूर को सौंफ से सजाकर सबको पेश करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें