सामग्री :
300 ग्राम मैदा, 1 बड़ी कटोरी बारीक मीठी बूंदी, 1 बड़ा चम्मच घी (मोयन के लिए), पाव कटोरी मिक्स मेवों की कतरन, 4-5 केसर के लच्छे, 1-1 बूंद हरा-लाल खाने वाला रंग, 2 तार की डेढ़ कप तैयार चाशनी, पाव कटोरी दूध, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में घी।
विधि :
सबसे पहले केसर को थोड़े-से गुनगुने दूध में कुछ देर भिगोकर घोंट लें। अब मैदे में मोयन मिलाकर उसके 3 हिस्से कर लें। एक में हरा, दूसरे में लाल रंग व तीसरे भाग में जरा-सी केसर मिलाकर तीनों को अलग-अलग गूंथकर लंबे रोल बना लें। तीनों रोल को मिलाकर छोटी-छोटी लोई बना लें।