आपने पहले कभी ट्राय की है अनार की लस्सी? अगर नहीं तो आज ही ट्राय करें...

* बस 3 इजी स्टेप्स और अनार की लस्सी तैयार, गर्मी के लिए है लाभदायी
 
 
सामग्री :

250 ग्राम ताजा दही, 1 गिलास अनार का रस, आधा कटोरी शकर, कुछेक गुलाब की पत्तियां, बर्फ का चूरा। 
 
विधि : 
 
* सबसे पहले अनार का रस, दही, शकर व थोड़ी-सी कुटी बर्फ को मिक्सी में डालकर अच्छीतरह फेंट लें। 
 
* अब ऊपर से बर्फ का चूरा डालें। 
 
* गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं और गर्मी के लिए है लाभदायी कूल-कूल अनार की लस्सी पेश करें।

ALSO READ: गर्मी के दिनों में ठंडक के साथ-साथ हेल्दी बनाए रखेगी लाजवाब बनाना लस्सी, बस पढ़ें ये 5 टिप्स...



 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी