* मावा कचौरी : राजस्थान की मीठी डिश, इतनी लाजवाब कि देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, होली पर अवश्य बनाएं
सामग्री :
250 ग्राम खोया, 250 ग्राम चीनी, थोड़ा-सा अरारोट, 50 ग्राम किशमिश, कटे बादाम, चिरौंजी, किसा नारियल, इलायची पावडर, घी।
मेवों को कम घी में भूनकर मिश्रण बना लें। चीनी की चाशनी बनाएं व इलायची पावडर मिला दें। पूरी में मिश्रण भरकर कचौरी बनाएं व गर्म घी में कम आंच पर गुलाबी तल लें। चाशनी में छोड़ती जाएं, जब अच्छी तरह रस भर जाए तब मेहमानों को परोसे।