जन्माष्टमी पर इस आसान विधि से बनाएं मावा-मिश्री के लड्डू

Mawa Mishri Ke Ladoo
 

जन्माष्टमी के मौके पर भोग के लिए विशेष तौर से बनाए जाने वाले मावा-मिश्री के लड्डू की एकदम आसान विधि यहां आपके लिए प्रस्तुत है। आइए पढ़ें... 
 
सामग्री : 
 
200 ग्राम मिल्‍क मेड, 150 ग्राम खोपरा बूरा, ½ कप दूध, 1 टी स्‍पून इलायची पावडर, 4-5 टे.स्‍पून मिल्‍क पावडर।
 
भरावन के लिए : 2 टे.स्‍पून ड्राय फ्रूट पीसे हुए, 1 टे.स्‍पून मिल्‍क मेड, 1 टे.स्‍पून दूध मसाला, कुटी मिश्री। 
 
विधि : 
 
भरावन को छोड़कर सभी सामग्री मिलाएं। 6-7 मिनट तक माइक्रो करें। सूखने पर भरावन डालें और छोटे-छोटे लड्डू बनाएं। केसर और वर्क से सजाएं और भगवान को नैवेद्य चढ़ाएं।

- संध्या मिरचंदानी

ALSO READ: Janmashtami Food : इन 7 खास भोग से भगवान श्रीकृष्ण होंगे प्रसन्न

ALSO READ: जन्माष्टमी विशेष : पंचामृत के भोग से खुश होंगे कन्हैया, देंगे वरादान

ALSO READ: जन्माष्टमी पर 5 तरह की पंजीरियों से लगाएं श्रीकृष्ण को भोग, होंगे प्रसन्न

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी