स्वादिष्ट और लाजवाब डिश है 'पायसम', राम नवमी पर अवश्‍य लगाएं इसका भोग

सामग्री :
 
2 लीटर ताजा दूध, 2 मुट्ठी बासमती चावल, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता व काजू की कतरन, 4 बड़े  चम्मच शक्कर, आधा चम्मच पिसी इलायची और 3-4 लच्छे केसर।
 
विधि :
 
सर्वप्रथम खीर बनाने से 1-2 घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। अब दूध को मोटे तले वाले बर्तन में लेकर 4-5 उबाल आने तक पका लें। चावल का पूरा पानी निथारकर दूध में डाल दें। बीच-बीच  में चलाती रहें।
 
चावल पकने के बाद शक्कर डाल दें और शकर गलने तक दूध को लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़ें नहीं। खीर जब अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए, तब उसमें सूखे मेवे की कतरन, इलायची डाल दें।

 
अब एक अलग कटोरी में थोड़ा-सा गरम दूध लेकर केसर डालें और घोंट लें और उबलती हुई खीर में डाल दें। 5-10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें और फिर आंच बंद कर दें। तैयार शाही लाजवाब पायसम से भगवान को भोग लगाएं। फिर सबको प्रसाद बांटे और खुद भी खाएं।

ALSO READ: नवमी पर पंचामृत के भोग से प्रसन्न होंगे प्रभु श्री राम, पढ़ें पंचामृत बनाने की पारंपरिक विधि

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी