गर्मियों में घर पर बनाएं ठंडी और कूल वाटरमेलन आइसक्रीम, जानिए आसान रेसिपी

WD Feature Desk

सोमवार, 19 मई 2025 (17:45 IST)
watermelon ice cream recipe at home in hindi: गर्मियों का मौसम हो और तरबूज का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता! वहीं आइसक्रीम भी इस मौसम की सबसे पसंदीदा ठंडी मिठास होती है। अब सोचिए, अगर इन दोनों का स्वाद एक साथ मिल जाए तो कैसा लगेगा? जी हां, हम बात कर रहे हैं तरबूज आइसक्रीम की, जो ना सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। तरबूज में पानी की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। तरबूज विटामिन A, C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। वहीं जब आप घर पर बिना किसी प्रिज़र्वेटिव और कलर के आइसक्रीम बनाते हैं, तो यह बच्चों के लिए और भी सेफ और हेल्दी हो जाती है। यह आइसक्रीम बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको बेहद पसंद आती है। इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें न तो आपको अंडा डालने की जरूरत है, न ही कोई भारी मशीन चाहिए। सिर्फ कुछ सिंपल इंग्रेडिएंट्स से तैयार हो जाती है गर्मी को मात देने वाली होममेड वाटरमेलन आइसक्रीम।
 
तरबूज आइसक्रीम बनाने की सामग्री (Ingredients):
इस रेसिपी से आप 3-4 लोगों के लिए स्वादिष्ट आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं।
कैसे बनाएं घर पर तरबूज आइसक्रीम
Step 1: तरबूज को तैयार करना
Step 2: बेस तैयार करना
Step 3: तरबूज प्यूरी को मिलाना
Step 4: फ्रीजिंग की प्रक्रिया
Step 5: परोसने का तरीका
कुछ जरूरी टिप्स (Important Tips):

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: बड़ा मंगल पर हनुमान जी को कौन कौनसे भोग अर्पित करें?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी