टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की 3 स्टार जर्सी हुई लॉन्च, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (14:53 IST)
टी-20 विश्वकप शुरु होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से लेकर क्वालिफायइंग टूर्नामेंट खेलने वाली श्रीलंका की जर्सी लॉंच हो गई है। आज आधिकारिक तौर से भारत की भी जर्सी लॉंच हो गई।भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी टी20 विश्व कप के लिये पोशाक बुधवार को जारी की गयी और इस ‘बिलियन चीयर्स’ पोशाक के बारे में दावा किया गया है कि यह प्रशंसकों से प्रेरित है।


बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साथ खड़े हुए हैं।इस जर्सी पर 3 स्टार है जो भारत के तीन विश्वकप (1983, 2011 और 2007) को दर्शाते हैं।

Presenting the Billion Cheers Jersey!

The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.

Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.

Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2

— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
इस तस्वीर को देखकर दिलचस्प ट्वीट देखने को मिले। कुछ फैंस को यह जर्सी एकदम अलग लगी। तो कुछ फैंस ने इस जर्सी में खामियां निकाली।

Thora sky blue ka touch hona chahiye tha k nahi?

— Rizwan Haider (@razi_haider) October 13, 2021

The winning jersey looks good.

— Silly Point (@FarziCricketer) October 13, 2021

Bangladesh better sadly

— Sreejan Thakur (@sreejanRMCF) October 13, 2021

This was excellent but never used pic.twitter.com/932NGMOKuH

— Rajat Rao (@Rao10Rajat) October 13, 2021

pic.twitter.com/YNN76IJp36

— Sameer Allana (@HitmanCricket) October 13, 2021



भारतीय पुरूष, महिला और अंडर-19 टीमों की आधिकारिक किट प्रायोजक ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ द्वारा इस नयी पोशाक को जारी किया गया जिसे ‘बिलियन चीयर्स पोशाक’ कहा जा रहा है जो टीम के प्रशंसकों की प्रेरणा से बनायी गयी है।

एमपीएल स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रशंसकों की भावनाओं को पोशाक पर दर्शाया गया है जिसे एक विशिष्ट ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है। ’’पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो ‘शेड’ हैं।

The Billion Cheers Jersey - The pattern on the jersey is inspired by the cheers of a billion fans. See what the Indian Cricketers have to say about the new Team India jersey #BillionCheersIndianJersey #IndianCricketTeam #TeamIndia Order now https://t.co/BiweYY981p pic.twitter.com/UjRsYc20gJ

— MPL Sports (@mpl_sport) October 13, 2021
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसक मौजूद हैं और उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिये पोशाक पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि इससे टीम को टी20 चैम्पियन बनने की राह में जरूरी समर्थन मिलेगा। ’’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा, ‘‘पोशाक के पीछे प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की कहानी है। हमें पूरा भरोसा है कि इस पोशाक को पहनना टीम और समर्थकों के लिये गर्व की बात होगी। ’’यह पोशाक 1,799 रूपये में स्टोर में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इसके 10 स्वरूप भी लांच किये गये हैं।

भारत के मैच

भारत टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है।

17 अक्टूबर से क्वालिफायर्स

टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

ग्रुप ए में 2014 में चैम्पियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी।

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व (आरक्षित) दिवस रखा गया है।

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।


रिजर्व प्लेयर- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी