T20 WC Semifinal में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया

गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (13:03 IST)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और मार्क वुड चोटिल है और उनकी जगह फिल साल्ट और क्रिस जोर्डन को शामिल किया गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि टॉस गंवाने का मलाल नहीं किया क्योंकि उन्हें भी बल्लेबाजी ही करनी थी।

सेमीफाइनल के लिये बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के ऊपर तरजीह दी गई है।

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। यहां बहुत अच्छा माहौल बनने वाला है। हमें मैदान के अलग-अलग आयामों के अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। (डेविड) मलान और (मार्क) वुड चोट के साथ बाहर हैं। (फिलिप) सॉल्ट और (क्रिस) जॉर्डन टीम में आए हैं। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। आशा है कि यह पूरे मैच के दौरान अच्छा रहेगा।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते। हमने टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे लिए उसी तरह खेलने का एक और मौका है। हमने हाल के वर्षों में इन लोगों के साथ काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि उनके पास क्या ताकत-कमजोरियां हैं। इसका फायदा उठाना जरूरी है। शांत रहना महत्वपूर्ण है। यह (चोट) डराने वाला था लेकिन अब मैं ठीक हूं। हमारे पास जिस तरह की प्रतिभा है, एकादश चुनना मुश्किल था। हम पिछले मैच की टीम के साथ ही मैच में जा रहे हैं।

 Toss & Team News from Adelaide

England have elected to bowl against #TeamIndia in the #T20WorldCup semi-final. #INDvENG

Follow the match  https://t.co/5t1NQ2iUeJ

Here's our Playing XI  pic.twitter.com/9aFu6omDko

— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
भारतीय एकादश : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

We win the toss and bowl first!

Scorecard: https://t.co/xtNZOGxdzP#T20WorldCup | #EnglandCricket pic.twitter.com/Yq5AwOr1Ic

— England Cricket (@englandcricket) November 10, 2022
इंग्लैंड एकादश : जॉस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी