T20 World Cup में बारिश ने कराया एक और उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (14:25 IST)
मेलबर्न:आयरलैंड ने एंड्र्यू बालबर्नी (62) के अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित मैच में बुधवार को पांच रन से मात दी।
आयरलैंड ने देर से शुरू हुए सुपर-12 चरण के मुकाबले में इंग्लैंड को 158 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में 14.3 ओवर में 105 रन बना लिये, लेकिन बारिश के कारण मैच को यहीं रोक दिया गया। डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार इंग्लैंड को जीत के लिये 14.3 ओवर में 110 रन के स्कोर तक पहुंचना था। निर्धारित समय तक बारिश न रुकने के बाद मैच को यहीं समाप्त किया गया और आयरलैंड पांच रन से जीत गई।
आयरलैंड ने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले दोनों टीमें शीर्ष टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार आमने-सामने आई थीं जहां मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
आयरलैंड ने इस स्कोर की रक्षा करते हुए जॉस बटलर, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स को 29 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। डेविड मलान और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की लेकिन वह रनगति बढ़ाने में असफल रहे। ब्रूक ने 21 गेंदों पर 18 रन बनाये जबकि मलान ने 37 गेंदों की संघर्ष भरी पारी में 35 रन जोड़े। छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन रनगति बढ़ती ही बारिश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दस्तक दे दी। डकवर्थ लुइस मेथड के निर्धारित लक्ष्य से पांच रन पीछे रहने के कारण इंग्लैंड यह मैच हार गई और आयरलैंड ने दो बहुमूल्य अंक हासिल कर लिये।
आयरलैंड का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है जबकि इंग्लैंड को अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।
आयरलैंड ने इस स्कोर की रक्षा करते हुए जॉस बटलर, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स को 29 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। डेविड मलान और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की लेकिन वह रनगति बढ़ाने में असफल रहे। ब्रूक ने 21 गेंदों पर 18 रन बनाये जबकि मलान ने 37 गेंदों की संघर्ष भरी पारी में 35 रन जोड़े। छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन रनगति बढ़ती ही बारिश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दस्तक दे दी।
डकवर्थ लुइस मेथड के निर्धारित लक्ष्य से पांच रन पीछे रहने के कारण इंग्लैंड यह मैच हार गई और आयरलैंड ने दो बहुमूल्य अंक हासिल कर लिये।आयरलैंड का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है जबकि इंग्लैंड को अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। (वार्ता)