INDvsENG: 16 ओवर में 170 रन, इंग्लैंड ने 10 विकेटों से सेमीफाइनल में भारत को रौंदा
गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (14:07 IST)
एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने भारती गेंदबाजों पर शुरुआत से प्रहार किया और 11 ओवर के अंदर 100 रन पूरे कर लिए।दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया।भारत की गेंदबाजी कहीं लगी ही नहीं और इंग्लैंड ने 10 विकेटों से भारत को सेमीफाइनल में मात दी। अब उसका मुकाबला पाकिस्तान से टी-20 विश्वकप फाइनल में होगा।
इससे पहले टी-20 विश्वकप में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज धीमी शुरुआत के बाद पवैलियन लौट गए। पहले पॉवरप्ले यानि कि 6 ओवरों में भारत ने 1 विकेट खोकर 38 रन बनाए।इसके बाद सूर्याकुमार यादव भी अपना विकेट आदिल रशीद पर एक अहम मोड़ पर आउट हो गए।हालांकि विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप का तीसरा अर्धशतक लगाया लेकिन वह भी पवैलियन लौट गए।
हालांकि कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने रन गति में कमी नहीं आने दी और ताबड़तोड़ अपना अर्धशतक पूरा किया। इसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
इंग्लैंड टीम में डेविड मलान और मार्क वुड की जगह फिल साल्ट और क्रिस जोर्डन खेलेंगे।भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे और दिनेश कार्तिक बाहर रहेंगे।