विश्व विजेता मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पड़ोसी न्यूजीलैंड से मिली T20 World Cup में 89 रनों से हार
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (15:52 IST)
टी-20 विश्वकप क्वालिफायर्स जिस तरह शुरु हुए थे कुछ ऐसे ही सुपर 12 का भी आगाज हुआ है। टी-20 विश्वकप सुपर 12 के पहले मैच में गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड से 89 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (92 नाबाद) और फिन ऐलेन (42) की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद कीवी टीम ने टिम साउदी (6/3) और मिशेल सैंटनर (31/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 111 रन पर ऑलआउट कर दिया।
कॉनवे-ऐलेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये चार ओवर में 55 रन जोड़े। ऐलेन के आउट होने के बाद कॉनवे अंत तक खड़े रहे और न्यूज़ीलैंड को 200 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में धराशाई हो गई। केवल दो कंगारू बल्लेबाजों ने 20 रन के आंकड़े को छुआ, जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 28(20) रन बनाये जबकि पैट कमिंस ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाये।
न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 20 मैचों में केवल 5 बार जीत हासिल की है। केन विलियमसन एकलौते कीवी कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा दो बार किया है।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह फैसला उन पर उलटा पड़ गया।
ऐलेन ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को चार ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया। जॉश हेज़लवुड ने हालांकि पांचवें ओवर में उन्हें आउट करके रनों की रफ्तार कुछ हद तक कम की। कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर डेवन कॉनवे के साथ 69 रन की साझेदारी की और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए।
ग्लेन फ़िलिप्स (12) भी कुछ देर बाद हेज़लवुड का शिकार हुए जबकि दूसरे छोर से कॉनवे ने अपना सातवां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 92 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न्यूज़ीलैंड को 200/3 के स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिये हेज़लवुड ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि एडम ज़ैम्पा ने 39 रन देकर एक विकेट निकाला। पैट कमिंस चार ओवर में 46 रन देकर बेहद महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कीवी गेंदबाजों की स्विंग ने शुरू से ही परेशान किया। डेविड वॉर्नर पहले ओवर में स्लिप में कैच आउट होने से बचे लेकिन दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गये। सैंटनर ने कप्तान फिंच और मार्कस स्टॉयनिस और टिम डेविड का विकेट निकाला जबकि साउदी ने मिचेल मार्श को पवेलियन चलता किया। ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट 68 रन पर गिरने के बाद मैक्सवेल ने हाथ खोले लेकिन रनगति के दबाव में रिवर्स-स्वीप खेलते हुए ईश सोढ़ी का शिकार हो गये। लोकी फर्ग्यूसन ने मैथ्यू वेड के रूप में अपना पहला विकेट लिया।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कमिंस ने 18 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के लगाकर 21 रन बनाये लेकिन यह केवल हार के अंतर को कम कर सका।न्यूज़ीलैंड के लिये साउदी ने तीन विकेट लेकर सिर्फ छह रन दिये, जबकि सैंटनर ने 31 रन देकर तीन विकेट झटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले जबकि लोकी फर्ग्यूसन (तीन ओवर, 20 रन) और सोढ़ी (चार ओवर, 29 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।