INDvsPAK मैच में दर्शकों के सारे पैसे धुल सकते हैं बारिश के पानी में
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (00:00 IST)
मेलबर्न:भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सुपर 12 चरण के इस मुकाबले की ओवरों मे कटौती संभव है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।
शुक्रवार की शाम को भी मेलबर्न में तेज बारिश हुई और अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा।स्थानीय लोगों का हालांकि मानना है कि अगर बारिश हुई भी तो इस मैदान में उससे निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद है।
इस मैच की सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गये थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 टी20 विश्व कप मैच से पहले भी काफी बारिश हुई थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की शानदार ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी प्रणाली) के कारण मैच पूरे ओवरों का हुआ था।
मेलबर्न में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद है लेकिन अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो विक्टोरिया राज्य क्रिकेट संघ को प्रशंसकों को टिकट के पैसे वापस करने होंगे। ऐसे स्थिति में प्रसारकों को भी भारी नुकसान होगा।
23 तारीख को तेज बारिश की संभावना है, इसके बावजूद भी दर्शकों ने अपने कमाए हुए पैसे को ताक पर लगा दिया और महंगे से महंगे टिकट खरीद लिए।
According to early weather reports, rain could play spoilsport in Melbourne on October 23 during the India vs Pakistan T20 World Cup 2022 game #INDvsPAK2022#INDvsPAK