टी-20 विश्वकप से पहले ही शुरू हो गई है जुबानी जंग, पाक के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी धमकी

भाषा

गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (18:31 IST)
लाहौर:पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बिग बैश लीग खेलने के अपने अनुभव के दम पर भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले टी20 विश्व के मुकाबले में कामयाबी मिलने का पूरा यकीन है।

आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलते हैं । एमसीजी पर होने वाला यह मुकाबला एक साल के अंदर उनका चौथा मुकाबला होगा।

रऊफ ने कहा ,‘‘ अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा । मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। ‘‘

रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलता हूं। मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है। मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है।’’

#INDvPAK #T20WorldCup2022

MCG my home ground: @HarisRauf14 sends warning to India ahead of T20 World Cup opener

Read: https://t.co/39pBgEiFlq pic.twitter.com/pWLobSLFAQ

— TOI Sports (@toisports) September 29, 2022
पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी। एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर चार चरण में हार गया।

रऊफ ने कहा ,‘‘भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है ।विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’

(Edited by:- Avichal Sharma)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी