Aiden Markram South Africa vs Afganistan Pitch : दक्षिण अफ्रीका को पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में ले जाने वाले कप्तान एडेन माक्ररम इस पिच पर दोबारा नहीं खेलना चाहते लेकिन उन्हें खुशी है कि उनकी टीम ने चुनौतीपूर्ण पिच पर एकतरफा जीत दर्ज की।
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर मिलने वाली सीम का फायदा उठाकर उनके तेज गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 56 रन पर आउट करके नौ विकेट से जीत दर्ज की।
AIDEN MARKRAM BECOMES THE FIRST SOUTH AFRICAN MEN'S CAPTAIN TO QUALIFY INTO WORLD CUP FINAL...!!! pic.twitter.com/RA2S8z2Q31
माक्ररम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , अगर पिच की बात करें तो हमें खुशी है कि इस पर दोबारा नहीं खेलना है। टी20 क्रिकेट में आप मनोरंजन चाहते हैं।
उन्होंने कहा , पूरे टूर्नामेंट में पिचें चुनौतीपूर्ण थी। वैसे यह कहना मुश्किल है कि विकेट कठिन थी क्योंकि हमेशा यह बल्लेबाजों का खेल तो नहीं हो सकता । ऐसी विकेटों पर जीत के रास्ते निकालना अहम था।
Aiden Markram was the first captain to win U19 World Cup for South Africa.
Aiden Markram is the first captain to take South Africa to a World Cup Final. pic.twitter.com/q43oPPJXpm
दक्षिण अफ्रीका को अब बारबडोस में फाइनल में इंग्लैंड या भारत से खेलना है।
माक्ररम ने कहा , हम अपने पूरे कैरियर में यही करते आए हैं । एक जगह से दूसरी जगह , अलग अलग हालात में खेलना । एक बार फिर पिच के अनुरूप ढलना होगा। एक बार फिर जीतने के रास्ते निकालेंगे।
इससे पहले पुरस्कार वितरण के बाद उन्होंने कहा , यह हमारे लिए अगला कदम है। फाइनल हम पहली बार खेलने जा रहे हैं लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा , यह जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है। हमारे पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को एक ईकाई के रूप में खेलना होता है।
अफगानिस्तान को 56 रन पर समेटने वाले अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा , हमने शानदार गेंदबाजी की। सही जगहों पर गेंद डाली। गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
Aiden Markram was the first captain to win U19 World Cup for South Africa.
Aiden Markram is the first captain to take South Africa to a World Cup Final. pic.twitter.com/q43oPPJXpm
माक्ररम ने कहा , इन हालात में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था । किस्मत ने हमारा साथ दिया कि हम साझेदारी निभा सके । कुछ मुकाबले करीबी रहे और दक्षिण अफ्रीका में भोर में उठकर मैच देखने वालों की सांसें थम गई होगी लेकिन शुक्र है कि आज ऐसा नहीं हुआ। (भाषा)