मैं रो पड़ा था... ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने गुलबदीन की फेक इंजरी पर तोड़ी चुप्पी

WD Sports Desk

बुधवार, 26 जून 2024 (12:26 IST)
Mitchell Marsh on Gulbadin Naib Acting : 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को लगभग हर किसी ने टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों में रखा था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जो बड़ी टीमों पर दबदबा बनाते हुए, दहाड़ते हुए फाइनल तक पहुंच ही जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, सुपर 8 में उनकी हालत गड़बड़ा गई थी, ऑस्ट्रेलिया जैसी घातक टीम को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ा था।

बांग्लादेश को हराने के बाद अफगानिस्तान ने उन्हें हराकर इतिहास रचा था, उसके बाद भारत के खिलाफ मैच उनके लिए एक नॉकऑउट मैच बन गया था, लेकिन भारत ने 19 नवंबर का बदला लेते हुए उन्हें धूल चटाई और फिर ऑस्ट्रेलिया को निर्भर रहना पड़ा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच पर। 25 जून को खेले गए इस मैच में अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा देती तो ऑस्ट्रेलिया आराम से क्वालीफाई कर जाती लेकिन जो टीम योग्य होती है, उसे कभी कोई रोक नहीं सकता। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श की गुलबदीन को लेकर प्रक्रिया 
बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी रोमांचक था, और उस मैच में जो सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सिअल और मजाकिया मोमेंट था वो था गुलबदीन नायब की एक्टिंग का मैदान पर गिर जाना।


जैसे ही बारिश आई और डीएलएस प्रणाली के तहत अफगानिस्तान आगे चल रही थी, उसी वक्त अफगानिस्तान के कोच और इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को खेल धीमा करने का इशारा किया, यह इशारा देख गुलबदीन नायब एक्टिंग कर जमीन पर गिर पड़े और ऐसे एक्ट करने लगे जैसे वे बहुत दर्द में हो, इसका वीडियो हर जगह वायरल है और फैन्स संग दिग्गजों ने इस पर अलग अलग प्रक्रिया भी दी। किसी को यह वीडियो बहुत पसंद आया तो किसी ने खेल भावना को लेकर सवाल उठाया, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने इसपर अलग ही प्रक्रिया दी।     


 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक मिचेल मार्श ने गुलबदीन को लेकर कहा, 'मैं हंसते-हंसते लगभग रोने लगा था और दिन के अंत में इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा. इसलिए अब हम इस पर हंस सकते हैं लेकिन यह बहुत मजेदार था.'


अफगानिस्तान के गेंदबाज ने टीम फिजियो प्रशांत पंचदा के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की, जिसका कैप्शन था: "Wonders हो सकतें हैं"।

 27 जून को अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।  

ALSO READ: अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद खान को वीडियो कॉल पर बधाई दी [VIDEO]
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी