AFGvsBAN: जीता हुआ मैच हारने पर बांग्लादेश के कप्तान ने मांगी फैंस से माफी

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 जून 2024 (17:00 IST)
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए प्रशंसकों से माफी मांगते हुए इस निराशाजनक अभियान के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बांग्लादेश के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका था लेकिन सुपर 8 के अपने अंतिम मैच में उसे अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।

शांतो ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि एक टीम के रूप में हमने बांग्लादेश के अपने प्रशंसकों को निराश किया। इसलिए मैं टीम की तरफ से माफी मांगता हूं। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’उन्होंने कहा,‘‘हमें इसके लिए खेद है। हम भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे।’’

बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन शांतो ने कहा कि उनके लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे।उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिए सकारात्मक पहलू यह रहा कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। रिशाद हुसैन ने इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में लगभग हर मैच में अच्छी गेंदबाजी की। हमारे लिए कई चीजें सकारात्मक रही लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने प्रशंसकों और अपने देश के लोगों को निराश किया।’’

बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 बार ही जीत का स्वाद मिल पाया। बांग्लादेश के लिए पहली जीत पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका के खिलाफ आई थी। नीदरलैंड्स और नेपाल पर जीत दर्ज कर उसने सुपर 8 में जगह तो बना ली। लेकिन इसके बाद पूरे  टी-20 विश्वकप में उन्हें हार ही हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम जीत की स्थिति में थी लेकिन फिर चोक कर गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी