T20I World Cup शुरू होने से पहले ही ब्रायन लारा ने बता दिया था, अफगानिस्तान पहुंच रही है सेमीफाइनल

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 जून 2024 (14:30 IST)
पिछले महीने ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी तो कइयों को हैरानी हुई लेकिन यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे।और ऐसा ही हुआ ।अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

काबुलीवाला की कहानी वाले युद्ध से जर्जर इस देश की यह कामयाबी अब क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी।लारा ने मई में पीटीआई संपादकों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था ,‘‘ वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। चौथे स्थान के लिये मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है। मैने ग्रुपिंग देखी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है।’’


ALSO READ: गुलबदीन की एक्टिंग देख नहीं रुक पाएगी, कोच का इशारा देख लाइव मैच में गिर पड़े , Oscar या Emmy के हकदार

Brian Lara was the only expert who picked Afghanistan in the Semis Finals.

- Today, Afghanistan made him proud.  pic.twitter.com/tqJX9qY1GY

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024

Rashid Khan & the boys had Brian Lara's faith & they delivered it. pic.twitter.com/wkQfDaa4v6

— CricTracker (@Cricketracker) June 25, 2024

राशिद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद कहा ,‘‘ हमारे लिये सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है । हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था।’’

बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चे से अगुवाई करके चार विकेट लेने वाले राशिद ने कहा ,‘‘ सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया। जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे।’’

सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी।तेज गेंदबाज नवीनुल हक और फजलहक फारूकी ने पूरे टूर्नामेंट में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।राशिद ने कहा ,‘‘टी20 क्रिकेट में अच्छी शुरूआत से बीच के ओवरों में मदद मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने शानदार शुरूआत दी जिससे हमारी राह आसान हो गई।’’

बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया ।राशिद ने कहा कि वे दस विकेट लेने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे।उन्होंने कहा ,‘‘ बारिश हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमें पता था कि पूरे 20 ओवर खेलकर दस विकेट लेने हैं। इसी तरीके से हम जीत सकते थे। गुलबदिन को ऐंठन हो गई थी लेकिन उसका विकेट हमारे लिये अहम था।’’

कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारे लिये भी बड़ी उपलब्धि है। हमने अंडर 19 स्तर पर यह किया है लेकिन इस स्तर पर नहीं। मैं बयां नहीं कर सकता कि देश में क्या माहौल होगा। हमें हर हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना था ताकि देशवासियों को यह खुशी दे सकें।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी