राशिद (11 रन पर चार विकेट), मार्क वुड (12 रन पर तीन विकेट) और जोफ्रा आर्चर (12 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ओमान को 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने मात्र 3.1 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाकर बेहद एकतरफा जीत दर्ज की।
इस जीत से इंग्लैंड के तीन मैच में तीन अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान आ गई है। टीम के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है जो अब प्लस 3.081 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है जबकि स्कॉटलैंड तीन मैच में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है।